संजय राउत ने कहा- मोदी की तरह दंगों की राजनीति नहीं करते थे शिवाजी

शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है. दरअसल उन्होंने मोदी की तुलना शिवाजी से किए जाने पर कहा है कि शिवाजी पीएम मोदी की तरह दंगों की राजनीति नहीं करते थे.

Advertisement
संजय राउत(फाइल फोटो) संजय राउत(फाइल फोटो)

राहुल झारिया

  • मुंबई ,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से किए जाने पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिवाजी पीएम मोदी की तरह दंगों की राजनीति नहीं करते थे.

शिवसेना नेता ने यह बयान शिवाजी पर एक किताब के लोकार्पण के दौरान दिया. उनसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बारे में पूछा गया था. योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से की थी.

Advertisement

उन्होंने इस पर कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तुलना शिवाजी महाराज से की थी. ठीक है, लेकिन शिवाजी महाराज ने कभी दंगों की राजनीति नहीं की.'

आपको बता दें कि बीचे दिनों में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. शिवसेना कई बार कह चुकी है कि वह 2019 में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ेगी.

शिवसेना की नाराजगी को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेताओं से मिल चुके हैं हैं. हालांकि, मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में शिवसेना ने भाजपा का साथ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement