'उपमुख्यमंत्री का टैग सिर्फ नाम का, शिंदे को जनता मानती है असली मुख्यमंत्री', शिवसेना सांसद का दावा

शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद धैर्यशील माने के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. उन्होंने एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री के बजाय मुख्यमंत्री मानने की बात कहकर महायुति गठबंधन में असंतोष उजागर किया है. धैर्यशील ने कहा कि ढाई साल में मेहनत से काम करके एकनाथ शिंदे ने लोगों के दिलों में जगह बना दी है.

Advertisement
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (पीटीआई) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (पीटीआई)

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति के भीतर अंसतोष की अटकलें तेज हो रही हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद धैर्यशील माने ने चौंका देने वाला बयान दिया है. धैर्यशील ने कहा है कि सरकारी रिकॉर्ड में भले ही एकनाथ शिंदे डिप्टी मुख्यमंत्री हों, लेकिन आम जनता के दिलों में वह मुख्यमंत्री हैं. 2.5 साल में अपने काम के बदौलत उन्होंने लोगों के दिल में जगह बना ली है.

Advertisement

MP धैर्यशील माने ने क्या बयान दिया?

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित हातकणंगले शहर में आयोजित एक 'आभार सभा' संबोधित करते हुए कहा, '2.5 साल पहले जब यात्रा शुरू हुई तो लोग पूछ रहे थे कि एकनाथ शिंदे कौन है? लेकिन, अब स्कूल जाते बच्चे भी उन्हें देखते ही कहते हैं ‘शिंदे साहब आ गए. ढाई साल में एकनाथ शिंदे ने अपने काम से लोगों के दिल में जगह बना ली है. उन्होंने सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं. बल्कि, राज्य के डेवलपमेंट के लिए काम किया है. सरकारी रिकॉर्ड में भले ही एकनाथ शिंदे डिप्टी मुख्यमंत्री हों, लेकिन आम जनता के दिलों में वह मुख्यमंत्री हैं'. आभार सभा में एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. 

यह भी पढ़ें: एकनाथ खडसे ने गिरीश महाजन पर लगाया महिला IAS ऑफिसर के साथ संबंध का आरोप, मंत्री ने दी सबूत पेश करने की चुनौती

Advertisement

राजनीतिक संदेश और पृष्ठभूमि

महाराष्ट्र की राजनीति यह जगजाहिर है कि एकनाथ शिंदे सीएम पद न मिलने से नाराज थे और उन्होंने इसकी असहमति भी जताई थी. सांसद धैर्यशील माने के इस बयान से शिंदे गुट की नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'कुछ शिखंडी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे', कुणाल कामरा के बयान पर बोले एकनाथ शिंदे

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एकनाथ शिंदे डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा समझाने के बाद शिंदे फिर मान गए. 

धैर्यशील माने और शिंदे का रिश्ता

धैर्यशील माने हातकणंगले लोकसभा सीट से दूसरे बार सांसद हैं और उनके चुनाव में शिंदे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शिंदे ने 2024 के विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत रूप से उनके चुनाव में पूरा जोर लगाया था. धैर्यशील इस चुनाव में बेहद ही कम सीटों के अंतर से चुनाव जीते. जिसके बाद उन्होंने जीत के लिए शिंदे का आभार जताया और उनकी चुनाव में सक्रिय भूमिका को खुलकर स्वीकार किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement