शिरडी में साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के 2 कर्मचारियों की हत्या, 1 घायल

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी में डकैती के इरादे से किए गए हमलों में साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • शिरडी (महाराष्ट्र),
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी में डकैती के इरादे से किए गए हमलों में साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटनाएं सोमवार तड़के एक घंटे के भीतर हुईं. आरोपी किरण न्यानदेव सादा कुले, जो श्रीराम नगर का निवासी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है.

Advertisement

मृतकों की पहचान सुभाष सहाबराव घोडे (43) और नितिन कृष्ण शेजुल (45) के रूप में हुई है. घोडे मंदिर विभाग में सहायक थे, जबकि शेजुल सुरक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे. इसके अलावा, कृष्ण देहाकर जो श्रीकृष्ण नगर के निवासी हैं, इन हमलों में घायल हुए हैं. तीन हमले एक घंटे के अंतराल में हुए.

पुलिस के अनुसार, हमलों का एकमात्र मकसद लूटपाट था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट कहां है?
श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है. यह ट्रस्ट शिरडी साईं बाबा मंदिर का संचालन करता है, जो साईं बाबा के भक्तों के लिए सबसे प्रमुख तीर्थस्थल है.

कैसे पहुंचें?
रेलवे: नासिक रोड रेलवे स्टेशन (लगभग 90 किमी)
हवाई अड्डा: शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लगभग 15 किमी)
सड़क मार्ग: मुंबई, पुणे और औरंगाबाद से बस और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं.

Advertisement

ट्रस्ट मंदिर प्रशासन, भंडारा (लंगर), धर्मशाला, अस्पताल और अन्य सामाजिक कार्यों का संचालन करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement