शिरडी के साईबाबा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पण किए गए चढ़ावे की गिनती के दौरान लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. मंदिर ट्रस्ट में पिछले 30 साल से कार्यरत स्थायी कर्मी बाळासाहेब नारायण गोंदकर ने यह चोरी की.
साईबाबा मंदिर में हर हफ्ते दो बार ट्रस्ट के सैकड़ों कर्मियों की मौजूदगी में दान की गई राशि की गिनती होती है. इस दौरान हर कर्मी की एंट्री और एग्जिट के समय चेकिंग होती है और गिनती हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इसके बावजूद अप्रैल महीने में गोंदकर ने तीन बार 500-500 के नोटों के बंडल चोरी किए.
शिरडी के साईबाबा मंदिर में चोरी
गोंदकर बंडल को गिनती के बाद अपनी पैंट में छुपाता और बाद में नोट गिनने की मशीन के नीचे रख देता था. फिर वह अगली सुबह सफाई करने के बहाने अंदर जाकर बंडल निकाल कर लेता था. मगर एक बार वह बंडल निकाल नहीं पाया और अन्य कर्मियों को वह बंडल मिल गया. इसके बाद ट्रस्ट प्रशासन सतर्क हुआ और CCTV फुटेज खंगाले गए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
CCTV में गोंदकर नोट चुराते हुए दिखाई दिया. ट्रस्ट ने शिरडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बाळासाहेब गोंदकर को हिरासत में लेकर राहाता कोर्ट में पेश किया.
इस घटना पर डिप्टी एसपी शिरीष वमने ने बताया कि शुरुआती जांच में करीब सवा से डेढ़ लाख रुपये चोरी की बात सामने आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी लंबे समय से हो रही थी. अब देखना यह है कि जांच में और कौन-कौन आरोपी सामने आते हैं.
नितिन मिराणे