शरद पवार ने भतीजे अजित के साथ शेयर किया मंच, डिनर के लिए भी भेजा था न्योता

नमो रोजगार मेले के आयोजन से पहले शरद पवार ने सीएम शिंदे को संबोधित करते हुए एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें शरद पवार ने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार को अपने आवास पर डिनर पर बुलाया था. हालांकि शिंदे और फडणवीस ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए भोजन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था.

Advertisement
शरद पवार ने भतीजे अजित के साथ बारामती में मंच साझा किया शरद पवार ने भतीजे अजित के साथ बारामती में मंच साझा किया

aajtak.in

  • बारामती,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार बारामती में 'नमो रोजगार मेला 2024' के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. नमो रोजगार मेले में शरद पवार के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में अटकलों और कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

बता दें कि रोजगार मेले में आमंत्रित लोगों की सूची में पहले शरद पवार का नाम शामिल था, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से उनका नाम सूची से हटाया गया. हालांकि शरद पवार का नाम फिर से शामिल किया गया. 

नमो रोजगार मेले के आयोजन से पहले शरद पवार ने सीएम शिंदे को संबोधित करते हुए एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें शरद पवार ने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार को अपने आवास पर डिनर पर बुलाया था. हालांकि शिंदे और फडणवीस ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए भोजन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था.

सीएम शिंदे ने कहा था कि हमारा शनिवार को व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि बारामती कार्यक्रम के बाद हमें अहमदाबाद जाना है. मैंने उनसे (शरद पवार) कहा कि अगली बार विधानमंडल सत्र की समाप्ति के बाद बारामती दौरे पर मैं उनसे मिलने जाऊंगा. शिंदे ने कहा कि अगर कोई आपके घर के करीब आता है, तो आप उसे आमंत्रित करने के लिए बाध्य हैं.

Advertisement

बता दें कि शरद पवार को विपक्षी दलों के हंगामे के बाद औपचारिक रूप से रोजगार मेले के लिए आमंत्रित किया गया था, क्योंकि वह लंबे समय से एक सांसद या विधायक के रूप में बारामती का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. नमो रोजगार मेला 2024 में भाग लेने वाले अन्य लोगों में राज्य के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, उदय सामंत के अलावा बारामती से लोकसभा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement