महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से गुरुवार को चार लोगों की मौत हो गई है. इस भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घर और आवासीय सोसायटी में जलभराव हो गया, जिसके बाद लोगों को वहां से निकाला जा रहा है. साथ ही पुणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों ने छुट्टी घोषित कर दी गई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुणे शहर, वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिले के कई हिस्सों में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है. शहर में सिंहगढ़ रोड, बावधन, बानेर और डेक्कन जिमखाना जैसे निचले इलाकों में बाढ़ देखी गई, जिसमें फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) के फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन सेल द्वारा प्रयास शुरू किए गए हैं. वहीं बाढ़ की हालात को देखते पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने कहा कि बारिश की वजह से खडकवासला बांध से पानी छोड़ा गया है. जिसकी वजह से मुथा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में बाढ़ देखी गई.
पुणे में बारिश से चार लोगों की गई जान
पुणे शहर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तीन लोगों को करंट लगने से मौत हो गई. ये तीनों एक ठेले पर अंडे बेचते थे और उस दौरान अपने ठेले को हटा रहे थे, तभी उनको बिजली का करंट लगा. वहीं बारिश की वजह से तहमिनी घाट में भूस्खलन में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. वहीं अगले 24 घंटों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
aajtak.in