पुणे के गहुंजे इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सराय अपराधी ने बच्चों के मामूली झगड़े को लेकर नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
यह मामला लोढ़ा सोसाइटी का है, आरोपी किशोर भेगड़े, मावल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके बापू भेगड़े का भतीजा है. बताया गया है कि उसके बेटे और उसके दोस्तों के बीच सोसाइटी के क्लब हाउस में खेलते समय मामूली बहस हो गई थी.
बच्चों के मामूली झगड़े में बदमाश ने नाबालिग को पीटा
जब किशोर भेगड़े को इस झगड़े की जानकारी मिली, तो वह गुस्से में बच्चों के पास पहुंचा और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चों के पेट और शरीर पर बुरी तरह वार कर रहा है।
घटना के बाद एक 15 वर्षीय लड़के के परिजनों ने शिरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने किशोर भेगड़े के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
एसीपी बालासाहेब कोपनर ने बताया कि किशोर भेगड़े एक सराय अपराधी है. उस पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
श्रीकृष्ण पांचाल