साइबर मानहानि केस में अमृता फडणवीस को जवाब दाखिल करने का निर्देश, पुणे कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस साल अप्रैल में पुणे साइबर पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें कुछ लोगों पर अमृता फडणवीस की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने और आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था. इस शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अभी भी फरार हैं.

Advertisement
कोर्ट ने अमृता फडणवीस को निर्देश दिया कि वे या तो खुद कोर्ट में पेश हों या फिर अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल करें. (File Photo) कोर्ट ने अमृता फडणवीस को निर्देश दिया कि वे या तो खुद कोर्ट में पेश हों या फिर अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल करें. (File Photo)

ओमकार

  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:13 AM IST

पुणे सेशंस कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को एक साइबर मानहानि मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. यह मामला उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा है.

इस साल अप्रैल में पुणे साइबर पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें कुछ लोगों पर अमृता फडणवीस की सोशल मीडिया पर छवि खराब करने और आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था. 

Advertisement

पांच गिरफ्तार, दो फरार

शिकायत में कहा गया था कि इन टिप्पणियों से अमृता फडणवीस को व्यक्तिगत अपमान और महिलाओं को मानसिक आघात पहुंचा है. इस शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. 

जवाब दाखिल करने का निर्देश

गिरफ्तार आरोपियों ने पुणे सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमृता फडणवीस को निर्देश दिया कि वे या तो खुद कोर्ट में पेश हों या फिर अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement