'वे कहते थे दूसरी जिंदगी मिली है, लेकिन आतंकियों ने वह भी छीन ली...' पहलगाम हमले में निशाना बने पुणे के बिजनेसमैन

जिंदगी भर मेहनत कर कारोबार को बुलंदियों तक पहुंचाया, मगर पहली बार पुणे से बाहर निकले कारोबारी कौस्तुभ गनबोटे की यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. उनके साथ गए करीबी दोस्त संतोष जगदाले भी इस हमले का शिकार हो गए. ये खबर पुणे के रस्ता पेठ से लेकर कोंढवा-सासवड रोड तक हर आंख नम कर गई.

Advertisement
पहलगाम हमले में निशाना बने पुणे के बिजनेसमैन. (File) पहलगाम हमले में निशाना बने पुणे के बिजनेसमैन. (File)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

पुणे के रहने वाले 58 वर्षीय व्यापारी कौस्तुभ गनबोटे ने जिंदगीभर मेहनत कर नमकीन का कारोबार खड़ा किया. जिंदगी की भागदौड़ से कुछ पल सुकून के बिताने के लिए उन्होंने पहली बार अपने जीवन में पुणे से बाहर कश्मीर की वादियों में जाने का फैसला किया. पत्नी संगीता और करीबी मित्र संतोष जगदाले के परिवार के साथ पहलगाम की यात्रा पर निकले थे, लेकिन यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई.

Advertisement

मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कौस्तुभ गनबोटे और उनके मित्र संतोष जगदाले की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों की पत्नियां और संतोष की बेटी असावरी किसी तरह बच गईं, लेकिन इस हादसे ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया. 

कौस्तुभ के बचपन के दोस्त सुनील मोरे बताते हैं कि कौस्तुभ ने जीवन में कभी इतनी लंबी छुट्टी नहीं ली थी. आठ दिन पहले ही उन्होंने मुझे बताया था कि वे कश्मीर जा रहे हैं, बहुत उत्साहित थे. यह पहली बार था, जब वे पत्नी के साथ शहर से बाहर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: पहलगाम टेरर अटैक: सैलानियों की सुरक्षा की मांग को लेकर SC में याचिका दायर, इस हफ्ते हो सकती है सुनवाई

रास्ता पेठ की संकरी गलियों में रहने वाले कौस्तुभ हाल ही में कोंढवा-सासवद रोड पर नए घर में शिफ्ट हुए थे, जहां उनका फैक्ट्री भी था. कुछ समय पहले ही वे दादा बने थे, और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बाद जिंदगी को कुछ देर ठहराकर जीना चाहते थे.

Advertisement

सुनील मोरे ने याद करते हुए बताया कि बीस साल पहले एक टेंपो एक्सीडेंट में उन्हें बुरी तरह चोटें आई थीं. वे कहते थे कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है, लेकिन आतंकवाद ने वह भी छीन ली.

संतोष जगदाले, जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर थे, वे कौस्तुभ के सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि उनके व्यापार में मार्केटिंग में भी मदद करते थे. संगीत के शौकीन संतोष हारमोनियम भी बजाते थे. गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे दोनों के पार्थिव शरीर पुणे एयरपोर्ट पर लाए गए, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ भी मौजूद थे. अंतिम दर्शन के लिए शवों को उनके घरों पर रखा गया, इसके बाद सुबह 9 बजे वैकुंठ स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement