ईमेल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी, जांच के बाद निकली फर्जी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. धमकी भरे ईमेल में लिखा था, ताज होटल और एयरपोर्ट पर 7 आरडीएक्स आईईडी लगे हैं, सभी आम नागरिकों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालो!. हालांकि जब एयरपोर्ट और ताज होटल की तलाशी ली गई तो वहां कोई बम नहीं मिला जिसके बाद इसे सुरक्षा एजेंसियों ने फर्जी करार दे दिया.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट (फाइल फोटो) मुंबई एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

मुंबई पुलिस को शुक्रवार सुबह एक ईमेल के ज़रिए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे सनसनी मच गई. हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई.

यह ईमेल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के आधिकारिक ईमेल पते पर प्राप्त हुआ था. इसके तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया. एयरपोर्ट और ताज होटल जो सांताक्रूज़ में स्थित है, वहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement

फर्जी निकली धमकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईमेल में लिखा था, 'ताज होटल और एयरपोर्ट पर 7 आरडीएक्स आईईडी लगे हैं, सभी आम नागरिकों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालो! ताज महल पैलेस, मुंबई और छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट एक विनाशकारी पाइप बम विस्फोट का शिकार होंगे. यह कार्रवाई अफज़ल गुरु और सावुक्कु शंकर की अन्यायपूर्ण फांसी के बदले की जा रही है.'

इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, हालांकि तलाशी के बाद जब कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली तो पुलिस ने इसे फर्जी धमकी करार दिया. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आपराधिक धमकी और सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की धाराएं शामिल हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement