पुणे में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशियों को डराकर ठग रहे थे करोड़ों, MHA को मिली शिकायत पर एक्शन

यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली अंतरराष्ट्रीय शिकायत के आधार पर की गई. मंत्रालय के निर्देश पर पुणे साइबर पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 123 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो कॉल सेंटर में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर रहे थे.

Advertisement
पुणे पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया (फोटो- AI) पुणे पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया (फोटो- AI)

ओमकार

  • पुणे,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

पुणे पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो खराड़ी स्थित प्राइड आइकॉन बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर चल रहा था. यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली अंतरराष्ट्रीय शिकायत के आधार पर की गई. मंत्रालय के निर्देश पर पुणे साइबर पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 123 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो कॉल सेंटर में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर रहे थे.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि यह फर्जी कॉल सेंटर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाता था. आरोपियों पर “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर जबरन पैसे वसूलने का आरोप है. पुलिस ने मौके से 41 मोबाइल फोन और 62 लैपटॉप बरामद किए हैं, जिनका उपयोग ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था.

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी मुख्य रूप से गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि कुछ आरोपी महाराष्ट्र से भी जुड़े हो सकते हैं. मामले का मास्टरमाइंड करन शेखावत बताया जा रहा है. यह कॉल सेंटर 'Magnetal BPL & Consultancy' नाम से पिछले तीन महीनों से चल रहा था.

फिलहाल सभी 123 कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कौन-कौन इस अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह का सक्रिय हिस्सा था.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement