प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है. पीएम मोदी आज मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन और मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी के साथ पीएम मोदी मुंबईवासियों को कई और सौगातें भी देंगे. पीएम मोदी के अलग-अलग कार्यक्रमों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज शाम मुंबई में कई रूट्स प्रभावित रहेंगे.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, अलजामिया-तस-सैफिया, मरोल परिसर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के कारण आज शाम 4:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक की अवधि के लिए यातायात प्रबंधन में संशोधन किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूरे मरोल चर्च रोड (और मरोल चर्च रोड की साइड रोड), एयरपोर्ट रोड मेट्रो स्टेशन, अंधेरी-घाटकोपर कुर्ला रोड और विलेपार्ले (पूर्व) से एलिवेटेड एयरपोर्ट रोड पर सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा.
ट्रैफिक एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्गों का सुझाव
आम जनता को परेशानी न हो इसलिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है. इसके मुताबिक, बोहरा कॉलोनी से मरोल चर्च होते हुए अंधेरी कुर्ला रोड जाने वाले ट्रैफिक को कदम वाडी से मरोल पाइपलाइन के जरिए अंधेरी-कुर्ला रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. वहीं, बोहरा कॉलोनी से मरोल चर्च रोड होते हुए मरोल मारोशी रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक स्टार पोल्ट्री फार्म मरोल चर्च रोड से लेफ्ट टर्न लेगा और सीधे मरोल गांव के मरोल गांव रोड से होते हुए सावला जनरल स्टोर के पास मरोल मरोशी रोड की ओर लेफ्ट टर्न लेना होगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी देख सकते हैं.
इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र को दो-दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा देने के साथ ही पीएम मोदी आज सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) और कुरार अंडरपास देश को समर्पित करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी मरोल, मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन भी करेंगे. अल्जामिया-तुस-सैफियाह, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है.
aajtak.in