ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा लेकिन महाराष्ट्र में बच्चों के लिए 1 दिसंबर से खुल जाएंगे स्कूल

पहले कहा जा रहा था कि इस नए वेरिएंट के बीच बच्चों के स्कूल खोलने को टाला जा सकता है. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ कर दिया है कि एक वेरिएंट की वजह से वे अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र में बच्चों के लिए खुल जाएंगे स्कूल ( सांकेतिक फोटो) महाराष्ट्र में बच्चों के लिए खुल जाएंगे स्कूल ( सांकेतिक फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • महाराष्ट्र में बच्चों के लिए 1 दिसंबर से खुल जाएंगे स्कूल
  • ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा लेकिन सरकार फैसले पर कायम

पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने सभी को चिंता में डाल दिया है. साउथ अफ्रीका में दहशत मचाने वाले इस वेरिएंट ने अब पूरी दुनिया को फिर कोरोना से डरने पर मजबूर कर दिया है. भारत सरकार भी एक्शन में आ चुकी है और कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में एक दिसंबर से पहली से चौथी कक्षा तक वाले बच्चों के भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में एक दिसंबर से खुलेंगे बच्चों के स्कूल

पहले कहा जा रहा था कि इस नए वेरिएंट के बीच बच्चों के स्कूल खोलने को टाला जा सकता है. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ कर दिया है कि एक वेरिएंट की वजह से वे अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं. उनके मुताबिक इस खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार को साउथ अफ्रीका से आने वालीं फ्लाइटों पर रोक लगानी चाहिए. इसको लेकर केंद्र को चिट्ठी भी लिखी गई है.

वहीं अगर केंद्र की तरफ से कोई फैसला नहीं होता है तो महाराष्ट्र सरकार अपने स्तर पर सख्ती कर सकती है. राजेश टोपे के मुताबिक विदेश से आने वाले मुसाफिरों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जा सकता है. लेकिन अभी के लिए राज्य सरकार एक दिसंबर से स्कूल खोलने का मन बना चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा है कि अभी देश में ओमिक्रॉन का खतरा नहीं है, इसके मामले नहीं हैं, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी तरफ से सिर्फ इतनी अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और अपने स्तर पर सावधानी बरतें.

Advertisement

केंद्र की नई ट्रैवल एडवाइजरी

अभी के लिए केंद्र सरकार द्वारा नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक जो भी यात्री एट रिस्क वाले देशों से भारत आएंगे, उनका कोविड टेस्ट होना अनिवार्य रहेगा. वहीं ऐसे सभी यात्रियों को होम क्वारंटीन भी रहना पड़ेगा. वहीं अगर कोई यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए तो उन्हें आइसोलेट भी किया जाएगा और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement