उद्धव गुट के सामने नया संकट? शिंदे गुट ने विधान परिषद में नया सचेतक नियुक्त किया

हाल ही में चुनाव आयोग (ECI) ने सीएम एकनाथ शिंदे खेमे को पार्टी का नाम और चिन्ह आवंटित करने के निर्णय लिया है, जिसके बाद शिवसेना नेता के रूप में सीएम शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को अपनी पार्टी का नया व्हिप नियुक्त करने के लिए पत्र जारी किया है. शिवसेना विधायक दल की बैठक में विप्लव गोपीकिशन बाजोरिया को विधान परिषद में पार्टी के सचेतक के रूप में चुना गया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में शिवसेना का नया सचेतक नियुक्त किया है. उन्होंने इस संबंध में डिप्टी स्पीकर नीलम गोरहे को पत्र भेजा है. इसमें बताया गया है कि शिवसेना विधायक दल की बैठक में विप्लव गोपीकिशन बाजोरिया को विधान परिषद में पार्टी के सचेतक के रूप में चुना गया है. माना जा रहा है कि उद्धव गुट के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि विधान परिषद में अब उद्धव कैंप के MLC को भी नए सचेतक के व्हिप का पालन करना होगा.

Advertisement

वर्तमान में ऊपरी सदन में शिवसेना के 11 विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) में कोई बंटवारा नहीं है. एक को छोड़कर सभी एमएलसी उद्धव ठाकरे का समर्थन करते हैं. हाल ही में चुनाव आयोग (ECI) ने सीएम एकनाथ शिंदे खेमे को पार्टी का नाम और चिन्ह आवंटित करने के निर्णय लिया है, जिसके बाद शिवसेना नेता के रूप में सीएम शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को अपनी पार्टी का नया व्हिप नियुक्त करने के लिए पत्र जारी किया है.

उद्धव कैंप को शिंदे की शिवसेना के व्हिप का करना होगा पालन

निचले सदन (विधान सभा) में बहुमत हासिल करने के बाद अब उच्च सदन (विधान परिषद) में भी शिवसेना पर अधिकार जताने के लिए इसे सीएम शिंदे के एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है. व्हिप नियुक्त होने के बाद उद्धव खेमे के एमएलसी को भी शिंदे की शिवसेना के व्हिप का पालन करना होगा. हालांकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता शिवसेना के अंबादास दानवे ने स्पष्ट किया है कि नया व्हिप नियुक्त करने के फैसले की उन्हें जानकारी नहीं है क्योंकि वे पार्टी विधायक दल की बैठक का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement

लेकिन माना जा रहा है कि सीएम शिंदे ने विधानसभा परिसर में विधायक कार्यालयों पर दावा करने के बाद शिवसेना की आधिकारिक स्थिति का दावा करने के लिए ठाकरे खेमे पर अपना पहला हमला किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement