डिसूजा हमारा मुखबिर नहीं, सबूतों के साथ कोर्ट क्यों नहीं जाते नवाब मलिक, नए खुलासे पर बोली NCB

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी आमने-सामने आ गए हैं. रविवार को मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर बड़े आरोप लगाए. इस पर एनसीबी ने उनसे सबूत की मांग की है.

Advertisement
नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI) नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • ड्रग्स केस में आमने-सामने मलिक और एनसीबी
  • एनसीबी ने कहा, सैम हमारा मुखबिर नहीं

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस से शुरू हुई एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी के समीर वानखेड़े की लड़ाई अब बढ़ती जा रही है. रविवार को एक बार फिर से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक प्रेस के सामने आए और वानखेड़े पर कई आरोप लगाए. मलिक ने बीजेपी कार्यकर्ता मोहित कंबोज से वानखेड़े के संबंध होने और उनके दुबई-मालदीव जाने का दावा किया. सूत्रों ने बताया कि एनसीबी अधिकारियों ने नवाब मलिक से सबूत देने की मांग की है.

Advertisement

नवाब मलिक ने आज एक गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन का किडनैप किया गया था और फिरौती मांगी गई थी. उन्होंने इस मामले को 'अपहरण और फिरौती' का केस बताया. इतना ही नहीं, मलिक ने ये भी दावा किया कि वानखेड़े आर्यन की किडनैपिंग की साजिश का हिस्सा थे. 

इन आरोपों पर एनसीबी अधिकारियों ने कहा, 'मलिक आरोप लगाने की बजाय अदालत क्यों नहीं जा सकते?' उन्होंने आगे कहा कि वानखेड़े सैम डिसूजा के संपर्क में नहीं थे और न ही डिसूजा हमारा इन्फॉर्मर था.

ये भी पढ़ें-- आर्यन खान को ट्रैप करके किडनैप किया, उगाही में मोहित कंबोज वानखेड़े का पार्टनर- नवाब मलिक का नया वार

सैम डिसूजा का नाम क्रूज ड्रग्स केस में सामने आया था. बताया जा रहा है कि सैम डिसूजा ने ही क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद छापा मारा गया था. इस मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

मलिक ने सैम डिसूजा और एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी सुनाया. इस पर एनसीबी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था, क्योंकि एक अफसर सैम को वॉर्निंग दे रहा था कि वो बार-बार अपना नंबर न बदले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement