जेल से रिहा होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं नवनीत राणा, हौसला बढ़ाने पहुंच रहे बीजेपी नेता

बीते दो दिनों से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं.

Advertisement
नवनीत राणा से मिलती हुईं बीजेपी नेता नवनीत राणा से मिलती हुईं बीजेपी नेता

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • नवनीत राणा से मिलने पहुंच रहे बीजेपी नेता
  • अस्पताल में भर्ती हैं सांसद नवनीत राणा

महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जमानत पर रिहा होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. पिछले दो दिनों से राणा दंपति से मिलने के लिए बीजेपी नेताओं का तांता लगा हुआ है. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी बीजेपी के कहने पर ही दी थी. ऐसा आरोप शिवसेना के नेता संजय राउत पहले ही लगा चुके हैं.
नवनीत राणा ने गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन 12 दिन जेल में काटने के बाद लौटे राणा दंपति के समर्थन में अब महाराष्ट्र बीजेपी खुलकर उतरते दिख रही है. राणा दंपति को जमानत मिलने के तुरंत बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे, जबकि दूसरे दिन मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा और महिला उपाध्यक्ष चित्रा वाघ मिलने पहुंचे. राणा दंपति का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी नेता लगतार उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं.

Advertisement

नवनीत ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे थे पत्र

नवनीत राणा ने जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखे थे. जिसके बाद केंद्रीय गृह विभाग ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले पर 24 घंटे के अंदर फेक्चुअल रिपोर्ट पेश करने को कहा था. तब मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो जारी कर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार होने के आरोपों को झूठा बताया था. जिसकी सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई. 

राजद्रोह की धारा कोर्ट ने की थी रद्द

बता दें कि राणा दंपति पर सरकार ने लगाए राजद्रोह की धारा को सेशंस कोर्ट ने गलत करार दिया. साथ ही सरकार को फटकार भी लगाई थी. जिसके बाद अब विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस, उद्धव सरकार को निशाने पर लेते हुए माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement