महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जमानत पर रिहा होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. पिछले दो दिनों से राणा दंपति से मिलने के लिए बीजेपी नेताओं का तांता लगा हुआ है. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी बीजेपी के कहने पर ही दी थी. ऐसा आरोप शिवसेना के नेता संजय राउत पहले ही लगा चुके हैं.
नवनीत राणा ने गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन 12 दिन जेल में काटने के बाद लौटे राणा दंपति के समर्थन में अब महाराष्ट्र बीजेपी खुलकर उतरते दिख रही है. राणा दंपति को जमानत मिलने के तुरंत बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे, जबकि दूसरे दिन मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा और महिला उपाध्यक्ष चित्रा वाघ मिलने पहुंचे. राणा दंपति का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी नेता लगतार उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं.
नवनीत ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे थे पत्र
नवनीत राणा ने जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखे थे. जिसके बाद केंद्रीय गृह विभाग ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले पर 24 घंटे के अंदर फेक्चुअल रिपोर्ट पेश करने को कहा था. तब मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो जारी कर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार होने के आरोपों को झूठा बताया था. जिसकी सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई.
राजद्रोह की धारा कोर्ट ने की थी रद्द
बता दें कि राणा दंपति पर सरकार ने लगाए राजद्रोह की धारा को सेशंस कोर्ट ने गलत करार दिया. साथ ही सरकार को फटकार भी लगाई थी. जिसके बाद अब विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस, उद्धव सरकार को निशाने पर लेते हुए माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
साहिल जोशी