लड़की के सामने बीच सड़क पर अश्लील हरकत करने लगा युवक, गिरफ्तार

नागपुर शहर में एक बेहद शर्मनाक घटना हुई, जहां एक युवक ने मुख्य सड़क पर एक युवती के सामने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

नागपुर शहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक बीच सड़क पर लड़की के सामने अश्लील हरकत (मास्टरबेट) करने लगा. इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह मामला बजाज नगर थाना क्षेत्र का है, जहां निरी रोड पर एक युवक सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करता नजर आया. वीडियो वायरल होने के बाद नागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्यामकुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और पिछले कुछ महीनों से नागपुर के एक होटल में काम कर रहा था.

Advertisement

मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो
डीसीपी राहुल मदने (झोन-2, नागपुर पुलिस) ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागपुर पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement