महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चैतन्येश्वर नगर क्षेत्र में बुधवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया. शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, मृतक युवक विवेक विजयराव राननवरे एक छात्र था. वह अपनी बाइक के पास बैठा हुआ था. अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं खुशियां: शादी में मिली बाइक लेकर घर लौट रहे थे दूल्हे के जीजा और भाई, एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत
जब आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो घटनास्थल पर पहुंचे और उनका गुस्सा फूट पड़ा. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि चालक शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने ट्रक चालक विष्णु धाकुलकर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रक तेज गति से आ रहा था और उसकी टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
aajtak.in