नागपुर: पिकनिक मनाने गए 7 युवक तालाब में डूबे

कुही क्षेत्र के मंगरुल तालाब में रविवार को पिकनिक मनाने गए कम से कम सात युवक डूब गए हैं. सभी युवक आशीर्वाद नगर के रहने वाले हैं. देर रात तक युवकों की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नाव में फोटो खिंचवा रहे थे.

Advertisement
घटना के बाद तालाब के निकट स्थानीय लोग घटना के बाद तालाब के निकट स्थानीय लोग

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

नागपुर के कुही क्षेत्र के मंगरुल तालाब में रविवार को पिकनिक मनाने गए कम से कम सात युवक डूब गए हैं. सभी युवक आशीर्वाद नगर के रहने वाले हैं. देर रात तक युवकों की तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा उस समय हुआ जब युवक नाव में फोटो खिंचवा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि नाव में छेद होने के कारण उसमें पानी भर गया और नाव डूब गई. सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया. दमकल का बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा. डूबने वाले युवकों की पहचान मकसूद शेख, चेतन वालोदे, हर्षद, गौरक्षण थाटे, राहुल वालोदे, रामचंद्र शिवरकर और सरफराज शेख के रूप में की गई है. इनके अलावा कुछ अन्य युवक भी गुड़ी पड़वा के मौके पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे.

Advertisement

उप जिलाधिकारी और आपदा प्रमुख रवींद्र कुंभारे ने कहा कि सूचना मिलने पर नागपुर और उमरेड के तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस से भी घटनास्थल की जानकारी ठीक से पता नहीं चल रही है. देर रात मदद कार्य में अंधेरे के कारण समस्या हुई, जिसके बाद सोमवार की सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया.

बचाव कार्य के बीच सीमा विवाद बताया जा रहा है कि घटनास्थल कुही और बूटीबोरी दो थानों क्षेत्रों के बीच में आता है. खबर मिलते ही दोनों थाने के कर्मी और अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन घटनास्थल किस थाने की हद में आता है इस बात को लेकर अभी भी उनमें बहस छिड़ी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement