पुणे: शराब के नशे में दोस्त ने दी दोस्तों को गाली फिर हुआ खूनी खेल

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ ने एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मृतक ने दोनों आरोपियों को गाली दी थी. जिसके इनके बीच विवाद हुआ और हत्या की वारदात हुई.

Advertisement
हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

aajtak.in

  • ,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ ने एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक सूरज उर्फ जंजीर कांबले अपने दोस्त पंकज पचपिंडे और अमरदीप उर्फ लाखन जोगदंड के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान किसी बात पर सूरज ने पंकज और अमरदीप को मां-बहन की गाली दी. फिर इनके बीच विवाद बढ़ गया और दोनों ने सूरज की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को कपड़े में लपेट कर नाले में फेंक दिया. इसके बाद दोनों अपने गांव फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.  

गाली देने पर दोस्तों ने दोस्त की हत्या

पुलिस ने बताया कि थेरगांव निवासी सूरज उर्फ ​​जंजीर कांबले की पत्नी आरती ने 7 अक्टूबर को वाकड पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और मृतक के फोन की लोकेशन को ट्रेस किया. बावधन में एक नाले में उसकी लाश पड़ी मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद दोनों को ढूंढा और उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. 

(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement