देश में इस साल ऐसे कई शहर थे जहां पर ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश के विभिन्न राज्यों में शीतलहर रही लेकिन अब तकरीबन ठंड का मौसम खत्म हो रहा है. इस साल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी ठंड काफी रही. सर्दियों में मुंबई में न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक गिर गया था. वहीं, अब मुंबई में पारा बढ़ने के साथ गर्मी शुरू हो गई है. फरवरी महीना इस साल मुंबईकरों के लिए सबसे अधिक गर्म रहने वाला है.
मुंबई के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखा जा रहा है. मुंबई में पारा लगातार बढ़ रहा है. कल मुंबई में सब से गर्म दिन भी रहा. 14 फरवरी को मुंबई का तापमान 37.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो 2019 के बाद से फरवरी के दिन का दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान था. पिछले साल महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री था, जो 12 फरवरी को दर्ज किया गया था.
पिछले लगातार तीन दिनों से अधिकतम तापमान मुंबई में 35 डिग्री के आस-पास रहा है. वहीं, मंगलवार को जहां न्यूनतम तापमान (रात में) रिकॉर्ड किया गया 19 डिग्री था. वहीं, अधिकतम (दिन के दौरान रिकॉर्ड किया गया) 35.5 डिग्री था. जो मुंबई के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक था. वहीं, आज यानी 15 फरवरी को न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
ऐसे में फरवरी महीने में मुंबई के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लगातार मौसम में उतार चढ़ाव भी देखा जा रहा है. जहां सुबह के समय मुंबईकरों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रात को पारा कम हो कर 18 डिग्री तक पहुंच रहा है. यही मौसम के उतार चढ़ाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफ़ी असर पड़ रहा है.
पारस दामा