गिड़गिड़ाता रहा बच्चा, हंसता रहा युवक...ऑटो के अंदर बच्चे पर छोड़ा Pitbull कुत्ता, खौफनाक वीडियो

मुंबई के मानखुर्द में एक शख्स ने 11 साल के बच्चे को पिटबुल कुत्ते से डराकर हमला करवाया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग मदद की बजाय हंसते दिखे. पुलिस ने आरोपी सोहेल खान पर केस दर्ज किया है, वह अभी फरार है. इस घटना ने समाज की संवेदनहीनता उजागर की है.

Advertisement
ऑटो के अंदर शख्स ने बच्चे पर छोड़ा पिटबुल कुत्ता (Photo: ITG ) ऑटो के अंदर शख्स ने बच्चे पर छोड़ा पिटबुल कुत्ता (Photo: ITG )

मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

महाराष्ट्र में मुम्बई के मानखुर्द इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में एक शख्स जानबूझकर अपने पिटबुल कुत्ते से 11 साल के मासूम बच्चे को डरा रहा है और कुत्ता उस बच्चे को काट रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस खौफनाक घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोग हंस रहे थे और वीडियो बना रहे थे, लेकिन किसी ने बच्चे की मदद नहीं की. बता दें कि पिटबुल दुनिया के सबसे खूंखार और जानलेवा कुत्तों में से एक है.

Advertisement

घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है. 11 साल का हमज़ा नाम का बच्चा अपने दोस्तों के साथ एक ऑटोरिक्शा में खेल रहा था. उसी दौरान एक बच्चे ने जोर से चिल्लाया — 'पिटबुल!'. पिटबुल को लेकर एक शख्स, जिसकी पहचान सोहेल खान के रूप में हुई है, उसी ऑटो में बैठ गया. डर के मारे सारे बच्चे भाग गए, लेकिन हमजा वहीं फंस गया. इसका वीडियो डरा देने वाला है.

इसके बाद जो हुआ, वह बेहद दर्दनाक था. सोहेल ने पहले हमजा को पिटबुल से डराया, फिर कुत्ते को उसके पीछे छोड़ दिया. हमजा जान बचाने के लिए ऑटो से कूद कर भागा, लेकिन पिटबुल उसका पीछा करता रहा और उसे कई जगहों पर काट लिया.

बच्चे के पिता ने इस घटना की शिकायत मानखुर्द पुलिस थाने में दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 291 (लापरवाही से खतरा पैदा करना), 125 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), और 125A (खतरनाक जानवर से हमला करवाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है. जहां एक मासूम जिंदगी के लिए लड़ रहा था, वहां लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बना रहे थे.

 

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement