मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार रात एक मानसिक रूप से अस्थिर लग रहे युवक ने ऑटो रिक्शा में सफर कर रही एक महिला को परेशान किया. यह घटना उस समय हुई जब महिला घर लौट रही थी. युवक ने महिला पर चिल्लाया और उस पर थूकने की कोशिश की.
महिला ने X पर शेयर किया वीडियो
घटना के दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिना शर्ट पहना युवक फुटपाथ पर चलते हुए महिला को देखकर जोर-जोर से चिल्ला रहा है और बार-बार थूकने की हरकत कर रहा है.
बताया जा रहा है कि युवक ने महिला से खाना मांगा था, लेकिन महिला ने उसे अनदेखा कर दिया. इसके बाद वह युवक आक्रामक व्यवहार करने लगा.
मुंबई पुलिस का आया जवाब
महिला ने रविवार सुबह मुंबई पुलिस के 'X' अकाउंट पर अपनी आपबीती साझा की और मदद की अपील की. मुंबई पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हमने आपको फॉलो कर लिया है, कृपया डाइरेक्ट मैसेज में अपना कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर करें.' इसके बाद महिला ने पुलिस को पर्सनल मैसेज के जरिए अपनी जानकारी भेजी और उनकी तत्परता के लिए धन्यवाद दिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग महिला की साहस की तारीफ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान और मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है.
aajtak.in