मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज दोपहर एक रोड रेज मामले में एक शख्स की मौत हो गई. शख्स की पहचान जीशान पटेल के रूप में हुई है. वह अपनी वैगन आर कार में अपने दोस्तों के साथ जा रहा था, जब एक स्कूटी सवार शख्स से उसकी कहासुनी हो गई.
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार शख्स जीशान की गाड़ी के सामने से तेज रफ्तार से निकला तो दोनों में लापरवाह ड्राइविंग और ओवरटेकिंग को लेकर बहस शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि स्कूटी पर एक महिला भी सवार थी, जब वे कार के सामने से गुजरे थे. जब कार सवार जीशान ने उनका विरोध किया तो स्कूटी सवार शख्स ने चाकू से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: Covid Cases in India: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 43 नए मामले, मुंबई में सबसे ज्यादा 35 मरीज
चाकू निकाला और सीने पर कर दिया वार!
जानकारी के मुताबिक, बहस के दौरान स्कूटी सवार शख्स ने चाकू से जीशान के सीने पर वार कर दिया. इस हमले में ज़ीशान गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके से स्कूटी चालक महिला के साथ फरार हो गया. जीशान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी घायल अवस्था गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Monsoon Update: मुंबई और बेंगलुरु में अगले तीन दिनों में दस्तक, गोवा में 10 दिन पहले पहुंचा मानसून
घटना की पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश
पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक को तलाशने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. घटना की जांच जारी है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. जीशान पटेल के पीछे उनकी 9 साल की बेटी, 6 साल का बेटा, पत्नी और माता-पिता हैं. जीशान एक सेकेंड हैंड कार बिक्री और सर्विसिंग की दुकान में काम करता था. इस दर्दनाक घटना ने परिवार और आसपास के लोगों में गहरा शोक छोड़ दिया है.
दिव्येश सिंह