Video: मरीन ड्राइव पर लाखों की भीड़ के बीच से निकली एंबुलेंस, आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाते दिखे लोग

मुंबई के मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों क्रिकेट प्रेमियों के बीच से एक एंबुलेंस आराम से निकल गई. उत्साहित भीड़ ने धैर्यपूर्वक एंबुलेंस को आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिया. एंबुलेंस का इतनी भारी भीड़ के बीच से निकल जाना वहां मौजूद लोगों के मानवता और सेवा भावना को दर्शाता है.

Advertisement
क्रिकेट प्रेमियों ने एंबुलेंस के लिए बनाया रास्ता क्रिकेट प्रेमियों ने एंबुलेंस के लिए बनाया रास्ता

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

मुंबई के मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों खेल प्रेमियों के बीच सहयोग और सहृदयता का अदभुत दृश्य देखने को मिला. जब लाखों की भीड़  के बीच से एक एंबुलेंस गुजरती दिखी.  विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए जुटे लाखों प्रशंसकों ने खेल प्रेम के साथ सेवा भावना का प्रदर्शन करते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया. 

सागर किनारे नर समुद्र के बीच से गुजरती एंबुलेंस का वीडियो वहां जुटे लोगों के उत्साह के साथ धैर्य और मानवता का परिचय देता है. एक के ऊपर एक चढ़े हजारों लोग जिस तरह से धैर्यपूर्वक पीछे हटकर एंबुलेंस के लिए जगह बनाते दिखे. इससे भीड़ की एकता का भी पता चलता है कि कैसे किसी की मदद के लिए लाखों लोग मानसिक रूप से एक हो सकते हैं. 

Advertisement

भीड़ ने दिखाई सेवा भावना की मिसाल
मरीन ड्राइव का एरियल व्यू देखने पर ऐसा लग रहा है कि लाखों की भीड़ को चीरते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ती जा रही है. लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे हैं. चीयर्स कर रहे हैं और साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एक एंबुलेंस को आराम से रास्ता भी दे रहे हैं. 

खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ मानवता का भी दिया परिचय 
इतनी भारी भीड़ के बीच से एक एंबुलेंस का गुजर जाना यह बताता है कि खेल भावना में वो ताकत है कि अलग-अलग सोच  रखने लाखों लोग भी एक सूत्र में बांध सकती है. खेल प्रेमियों के प्यार, उत्साह और  इस सेवा और सहयोग भावना ने मरीन ड्राइव पर एक अनोखा दृश्य बना दिया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement