मुंबई ब्रिज हादसा: शुरुआती जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही, 2 इंजीनियर सस्पेंड

Mumbai pedestrian bridge collapse इस हादसे के बाद बीएमसी और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है. शुरुआती जांत में पांच इंजीनियरों की जिम्मेदारी सामने आई है, जिनमें से दो रिटायर हो चुके हैं.

Advertisement
ब्रिज हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो-AP) ब्रिज हादसे के बाद की तस्वीर (फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे की शुरुआती पड़ताल में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद दो इंजीनियर सस्पेंड कर दिए गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑडिट रिपोर्ट में पुल की कमियां सही तरीके से नहीं बताई गई हैं. अब तक की जांच में बीएमसी के पांच इंजीनियरों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है, जिनमें से दो रिटायर हो चुके हैं.

Advertisement

दक्षिणी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा ढह जाने से 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 31 अन्य घायल हो गए थे. हादसे के बाद मुख्य अभियंता (सतर्कता) ने जांच की, जिसके बाद इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

एक अधिकारी ने बताया कि 2017-18 में पुल का संरचनात्मक लेखा परीक्षण करने वाले कार्यपालक अभियंता ए.आर पाटिल और 2013-14 में इसके मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करने वाले सहायक अभियंता एस.एफ काकुल्ते को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए.  मेहता ने पूर्व मुख्य अभियंता (पुल) एस ओ कोरी और पूर्व उप मुख्य अभियंता आर बी तारे (दोनों सेवानिवृत्त) के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

जांच रिपोर्ट में क्या आया

हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ये चारों अधिकारी 2017-18 में संरचनात्मक लेखा परीक्षण की खराब देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने आदेश दिया कि संरचनात्मक ऑडिटर प्रोफेसर डी डी देसाई की एसोसिएटेड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स एंड एनालिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना ढंग से संरचनात्मक लेखा परीक्षण करने के लिए एफआईआ दर्ज की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऑडिटर को तत्काल प्रभाव से बीएमसी के संरचनात्मक लेखा परीक्षकों की सूची से हटाया जाए.

Advertisement

हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, एफआईआर में किसी का नाम नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में जिन इंजीनियरों के नाम सामने आए हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement