मुंबई: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम... एक हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

नवी मुंबई होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. प्रशासन द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 70 अधिकारी और 434 पुलिसकर्मी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए स्टेडियम के अंदर मौजूद रहेंगे.

Advertisement
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (फाइल फोटो) कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

नवी मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. वहां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी.

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' रूप में, ब्रिटिश रॉक ग्रुप ने इस शो का आयोजन किया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये शो 18,19 और 21 जनवरी को होंगे.

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक नही हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 70 अधिकारी और 434 पुलिसकर्मी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के अंदर मौजूद रहेंगे, वहीं 21 अधिकारी और 440 पुलिसकर्मी सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के बाहर तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी! ED ने 5 राज्यों में मारे छापे

नवी मुंबई पुलिस के बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में लगभग 45 हजार प्रशंसकों के आने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सारी टिकटें मिनटों में बिक गईं
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया में होने जा रहे कॉन्सर्ट की जबरदस्त चर्चा है. उनकी दीवानगी का आलम ये है कि टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं. जब कॉन्सर्ट के लिए टिकटें खुलीं, तो कुछ ही मिनटों में ही खत्म हो गईं और ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले की टिकटों को लेकर धांधली, अखिलेश यादव ने जताई चिंता

बैंड के शुरुआती एल्बमों जैसे "A Rush of Blood to the Head" (2002) और "X&Y" (2005) ने उन्हें एक प्रमुख वैकल्पिक रॉक बैंड के रूप में स्थापित किया. इसके बाद "Viva la Vida or Death and All His Friends" (2008) ने उन्हें कई ग्रैमी अवार्ड्स दिलाए, जिसमें "Viva la Vida" गाने के लिए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी शामिल था.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement