ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट ने ज़बरदस्त चर्चा बटोर रखी है. उनकी दीवानगी का आलम ऐसा है कि टिकटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं. जैसे ही टिकटें खुली, कुछ मिनटों में ही खत्म हो गईं. ऑनलाइन बुकिंग ऐप तक क्रैश हो गया. टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं. अब इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चिंता जताई है.