MPSC Topper Found Dead: महराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां राजगढ़ किले के तलहाटी मे MPSC परीक्षा मे राज्य में तीसरी रैंक पाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी बनाने वाली एक 26 साल की लड़की की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. घटना बेल्हा पुलिस थाना क्षेत्र मे सामने आई है. यहां चौक के पास लाश के साथ मोबाइल, पर्स, जूते और दुपट्टा पाया गया है. शव को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक लड़की का नाम दर्शना दत्तू पवार है. बेल्हा पुलिस थाने में इस बारे में अकस्मात मौत की रिपोर्ट लिखी गई है. इस बारे में पुणे ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी मितेश गट्टे ने बताया कि दर्शना मूल रूप से अहमदनगर जिले के कोपरगांव की रहने वाली थी. वह पिछले कुछ वर्षों से MPSC परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. कुछ दिनों तक उसकी पुणे में क्लास भी हुई थी. इसके बाद वह गांव चली गई और सेल्फ स्टडी कर रही थी. छात्रा ने हाल ही में राज्य से वन अधिकारी के रूप में MPSC परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त की थी.
इसी बीच, पुणे की एक एकेडमी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दर्शना इस मौके पर 9 तारीख को पुणे आई थी. वह पुणे के पास में अपने एक दोस्त के यहां रह रही थी. 12 जून को उसने अपनी सहेली को बताया था कि वह ट्रैकिंग के लिए सिंहगढ़ किले जा रही है. वह अपनी एक सहेली के साथ गई थी.
12 जून के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. फोन स्विच ऑफ होने के कारण उसके परिवार ने उसे 3 दिनों तक खोजा. लेकिन, वह नहीं मिली. इसके बाद दर्शन के परिवार ने सिंहगढ़ रोड पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. सिंहगढ़ पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू कर दी.
इसी दौरान दर्शना के साथ गया युवक भी लापता हो गया. उसके परिवार ने मालवाड़ी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस द्वारा इन दोनों की तलाश शुरू की गई. दोनो का आखिरी लोकेशन राजगढ़ किले के पास पाया गया.
इसके बाद आज राजगढ़ किले की तलहटी में एक युवती की लाश पेड़ों में मिली. वेल्हा पुलिस तुरंत पहुंची और जांच शुरू की. वहां उसका मोबाइल फोन व अन्य सामान मिला. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया. परिजन उसकी शिनाख्त के लिए दौड़ पड़े. इस बीच यह भी खुलासा हुआ कि जानवरों ने शव के साथ छेड़छाड़ की थी.
दूसरी ओर, दर्शन का दोस्त भी लापता है और उसका कोई पता नहीं है. पुलिस अब युद्धस्तर पर जांच कर रही है कि असल में हुआ क्या था. सिंहगढ़ रोड, वारजे और पुणे ग्रामीण पुलिस संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं.
वसंत मोरे