मराठी में क्रिकेट कमेंट्री नहीं होने से भड़की राज ठाकरे की पार्टी, कार्यकर्ताओं ने Hotstar के दफ्तर का किया घेराव

हॉटस्टार पर क्रिकेट मैचों की कमेंट्री मराठी में न होने को लेकर मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हॉटस्टार के कार्यालय में धावा बोला दिया. मनसे कार्यकर्ता हॉटस्टार की ऑफिस में तब तक डटे रहे, जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं मिल गया.

Advertisement
MNS कार्यकर्ताओं ने किया हॉटस्टार की ऑफिस का घेराव MNS कार्यकर्ताओं ने किया हॉटस्टार की ऑफिस का घेराव

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

हॉटस्टार पर क्रिकेट मैचों की कमेंट्री मराठी में न होने को लेकर राजठाकरे की मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हॉटस्टार के कार्यालय में धावा बोला दिया. जिसके बाद हॉटस्टार के अधिकारी अंतरिम चर्चा के लिए चले गए, लेकिन 3 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जब हॉटस्टार के अधिकारी दोबारा नहीं लौटे, तब मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं का हंगामा तब तक जारी रहा, जब तक हॉटस्टार के अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन नहीं दिया.

Advertisement

मनसे ने मराठी में कमेंट्री नहीं शुरू होने को लेकर जताया ऐतराज

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में निर्माण सेना के नेता अमर खोपकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मुंबई में हॉटस्टार के ऑफिस पहुंचे और हॉटस्टार के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्रिकेट मैचेस की कमेंट्री कई क्षेत्रीय भाषाओं में की जा रही है, लेकिन मराठी में नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर खोपकर ने ऐतराज जताया.

जिसके बाद मनसे द्वारा हॉटस्टार को एक पत्र दिया गया. जिसमें कहा गया कमेंट्री मराठी भाषा में भी शुरू की जाए. पत्र में ये भी कहा गया कि मराठी अभिजात भाषा है और मराठी भाषा के लिए लोगों के मन में एक विशेष स्थान है. हिंदी इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, हरियाणवी, भोजपुरी, जैसी भाषाओं में जिओस्टार पर क्रिकेट मैचेस के कमेंट्री हो रही है लेकिन मराठी भाषा को नजरअंदाज किया जा रहा है.

Advertisement

अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही लौटे मनसे कार्यकर्ता

अगर मराठी भाषा में कमेंट्री होती है तो दर्शक बड़े पैमाने में मैचेस देखेंगे. कोविड के समय में भी हमने आपसे अपील की थी लेकिन तब आपने कई कारणों का हवाला दिया था. जिसके कारण उस समय की स्थिति को देखते हुए हमने भी आपकी बात को माना लेकिन अब मराठी भाषा में कमेंट्री हो इसलिए हम आपको यह पत्र लिख रहे हैं. ऐसे में हमारी मांगों को पूरा किया जाए.

जिसके बाद काफी देर तक हॉटस्टार के अधिकारी और मनसे के नेताओं के बीच बातचीत चली. आखिरकार 3 घंटे के इंतजार के बाद भी जब हॉटस्टार के अधिकारी दोबारा नहीं पहुंचे, तब मनसे के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और जबरन ऑफिस में घुसने की कोशिश भी की. हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की और आखिरकार हॉटस्टार के अधिकारी लिखित में आश्वासन लेकर पहुंचे. जिसमें कहा गया है कि आने वाले मैचों में मराठी भाषा में भी कमेंट्री शुरू की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement