जालना में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड तहसील में एक गांव में 13 साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई है. आरोपी ने खेत का औजार मांगने के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के बताने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

Advertisement
नाबालिग लड़की के साथ रेप (Photo Representational) नाबालिग लड़की के साथ रेप (Photo Representational)

गौरव विजय साली

  • जालना ,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

महाराष्ट्र के जालना जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. अंबड तहसील के एक गांव में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी की पहचान हनुमान बाबुराव गिरी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, जब बच्ची के घर में कोई नहीं था, तभी आरोपी खेत का औजार यानी दरांती मांगने के बहाने घर में घुसा. इसके बाद उसने मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती की. घटना के बाद से बच्ची और उसका परिवार सदमे में है.

Advertisement

नाबालिग बच्ची के साथ रेप 

जब बच्ची ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. डरी-सहमी बच्ची ने बाद में सारी बात अपनी मां को बताई. मां की शिकायत पर गोंदी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 8 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस घटना से गांव में गुस्से और चिंता का माहौल है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बच्ची को मेडिकल और काउंसलिंग की मदद दी जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement