महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर अहम बैठक चल रही है. इसमें प्रमुख सचिव, मंत्री नितिन रावत. बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड़, अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि यह विभागों और अन्य मुद्दों के संबंध में कांग्रेस मंत्रियों के साथ एक नियमित बैठक है. मुख्यमंत्री फिलहाल अपने आवास पर सभी काम कर रहे हैं और आंगतुकों से भी मिले रहे हैं. बहरहाल, इस बैठक का दो मुख्य एजेंडा है. पहला शिक्षा और दूसरा बिजली. बैठक का एजेंडा पहले से ही तय था.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बैठक में एनसीपी नेताओं की गैर मौजूदी के सवाल पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि कोई बात नहीं है. शिवसेना, NCP और कांग्रेस के राज्य प्रमुख सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में हैं. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं पूरे महाराष्ट्र को बताना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में एंटीलिया मामले में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को पार्टी की बैठक बुलाई थी. इसमें पहले शरद पवार ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मंत्री जयंत पाटिल के साथ अलग से बैठक की. एनसीपी मंत्रियों से मुलाकात से पहले शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.
कमलेश सुतार