महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में घरेलू हिंसा के मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक व्यक्ति और परिवार के पांच अन्य सदस्यों को कथित तौर पर अपनी पत्नी को सोल्डरिंग डिवाइस से जलाकर प्रताड़ित करने के आरोप में पकड़ा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
फुलंबरी इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे और उसके माता-पिता से 25 लाख रुपये रुपयों की मांग कर रहे थे. फुलंबरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया,'महिला ने दावा किया है कि ससुराल में उसके हाथ-पैर बांधने के बाद उसे सोल्डरिंग मशीन से जला दिया गया थी. पुलिस ने सोमवार को उसके पति, सास, ननद और परिवार के अन्य सदस्यों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है.'
उन्होंने बताया कि चौका गांव की रहने वाली महिला की शादी आठ साल पहले हुई थी और उसका पांच साल का बेटा भी है. अधिकारी ने बताया कि उसे उसके माता-पिता से 25 लाख रुपये ऐंठने के लिए कथित तौर पर परेशान किया जा रहा था.उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा था और उसके हाथ-पैर जला दिए गए थे.
पुलिस अधीक्षक विनयकुमार राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत क्रूरता, गलत तरीके से बंधक बनाने और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला लंबे समय से परेशान थी, लेकिन उसने पहले शिकायत नहीं की. हमने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं और छह लोगों को हिरासत में लिया है.
aajtak.in