ठाणे: तेज रफ्तार मर्सडीज ने 21 साल के युवक को कुचला, मौत

मुंबई से सटे ठाणे इलाके में 21 अक्टूबर की देर रात एक तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने 21 साल के लड़के को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
मर्सडीज कार ने 21 साल के लड़के को कुचल दिया मर्सडीज कार ने 21 साल के लड़के को कुचल दिया

aajtak.in

  • थाणे,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

मुंबई से सटे ठाणे इलाके में 21 अक्टूबर की देर रात एक तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने 21 साल के लड़के को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. नौपाड़ा पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक मृतक का नाम दर्शन हेगडे है. पुलिस ने बताया कि 21 साल का दर्शन हेगडे 21 अक्टूबर की देर रात कुछ खाने का सामान लेकर अपने घर की तरफ लौट रहा था, ठीक उसी समय नासिक हाईवे की तरफ जाने वाली mh02 bk 1200 नंबर की कार ने युवक को कुचल दिया.

Advertisement

इस हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. यह मामला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित निवास स्थान से महज कुछ दूरी पर हुआ है. बताया जा रहा है कि जहां एक्सीडेंट हुआ वहां लगे CCTV कैमरे बंद पड़े थे.

एक महीने पहले हुई थी हिट एंड रन की घटना
लगभग एक महीने पहले मुंबई में हिट एंड रन की घटना सामने आई थी. यहां दहिसर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था, जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. शिकायतकर्ता करण राजपूत (18) अपने दोस्त आदित्य के साथ दहिसर से कांदिवली की ओर बाइक चला रहा था. उनका तीसरा दोस्त पीयूष शुक्ला भी उनके साथ बाइक चला रहा था. जैसे ही तीनों शैलेंद्र हाई स्कूल पुल के नीचे पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने करण राजपूत की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे करण और आदित्य दोनों गंभीर से घायल हो गए. पीछे बैठे आदित्य को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया, जबकि करण गंभीर रूप से घायल हो गया.

---- समाप्त ----
विक्रांत चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement