वक्त पर इलाज न मिलने से प्रेगनेंट महिला की मौत, लापरवाही के लिए डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

पुणे के एक हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत के संबंध में लापरवाही के आरोपों के बाद एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
प्रेगनेंट महिला की मौत के बाद डॉक्टर के खिलाफ FIR प्रेगनेंट महिला की मौत के बाद डॉक्टर के खिलाफ FIR

ओमकार

  • पुणे,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:59 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. गर्भवती महिला तनीषा भिसे की मौत के मामले में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों के बाद डॉ. सुश्रुत घैसास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

ससून हॉस्पिटल द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर हालत में भिसे को भर्ती करने से पहले अस्पताल ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये जमा करने की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें वक्त पर इलाज देने से मना कर दिया गया.

भर्ती होने में 5 घंटे की देरी

मरीज का परिवार तत्काल राशि का भुगतान करने में असमर्थ था, जिसके बाद उसे भर्ती करने में पांच घंटे की देरी हुई. जब मरीज की हालत बिगड़ती गई, तो उसे दूसरे हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उसने जुड़वां लड़कियों को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही वक्त बाद ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: पुणे: एडवेंचर पार्क में जिपलाइन टावर से गिरने से महिला IT इंजीनियर की मौत

ससून अस्पताल द्वारा की गई प्रारंभिक जांच और उसके बाद की दो रिपोर्ट्स में डॉ. घैसास को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. इस घटना से जनता में आक्रोश फैल गया है और बीजेपी एमएलसी अमित गोरखे ने आरोपी डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस रद्द करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement