महाराष्ट्र: 300 फीट गहरी खाई में गिरा टेम्पो, सात लोगों की मौत, 20 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक पिकअप टेम्पो के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें कुछ को गंभीर चोटें आईं हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र के नंदुरबार में खाई में गिरा टेम्पो महाराष्ट्र के नंदुरबार में खाई में गिरा टेम्पो

पंकज खेळकर

  • मुंबई ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • महाराष्ट्र के नंदुरबार में खाई में गिरा टेम्पो
  • 300 फ़ीट गहरी थी खाई
  • हादसे में सात लोगों की मौत, 20 लोग घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक पिकअप टेम्पो के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं. इनमें कुछ को गंभीर चोटें आईं हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. 

दरअसल, ये हादसा शहादा तहसील के तोरणमाल गांव के पास हुआ. जहां 27 लोगों से भरा हुआ पिकअप टेम्पो अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. यह खाई करीब 300 फ़ीट गहरी बताई जा रही है. ऐसे में टेम्पो के खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, 20 लोग जख्मी हुए हैं.

Advertisement
खाई में गिरा वाहन

 

फिलहाल हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाल लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

टेम्पो के उड़े परखच्चे

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि चालक का संतुलन बिगड़ने की वजह से टेम्पो सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया. 

(रोहिणी ठाकुर के इनुपट के साथ)

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement