बोरियों में भरकर मोबाइल फोन ले गए चोर, ऐसे दुकान में किया हाथ साफ

नागपुर में तीन चोरों ने मोबाइल शॉपिंग में चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 35 से 40 लाख रुपये के मोबाइल फोन चुराकर ले गए. बदमाश बोरियों में मोबाइल फोन भरकर ले जाते दिखाई दिये. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
नागपुर में मोबाइल दुकान में चोरी नागपुर में मोबाइल दुकान में चोरी

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

नागपुर में मोबाइल शॉप में चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.  यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीती रात की बताई जा रही है. तीन चोरों ने मिलकर मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वीडियो में चोर मोबाइल फोन के डिब्बों को बोरियों में भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. 

चोरी की यह घटना नागपुर के दिघोरी स्थित संत कृपा प्रोविजन की है. CCTV में दिख रहा है कि दुकान का शटर बंद है. पहले एक आदमी आता है. उसके पीछे दो और लोग आते हैं. फिर तीनों मिलकर शटर को ऊपर करने की कोशिश करते हैं. फिर कुछ आहट होने के बाद वेलोग कुछ देर के लिए कहीं छुप जाते हैं.

Advertisement

थोड़ी देर बाद तीनों लोग आते हैं. तीनों मिलकर शटर को ऊपर करते हैं. शटर उतना ही ऊपर करते हैं कि एक आदमी दुकान के अंदर घुस जाए. एक व्यक्ति जिसकी पीठ पर बैग रखा हुआ था, वह दुकान के अंदर जाता है. इसके बाद दो लोग वहां से गायब हो जाते हैं. यह माना जा रहा है कि  दो लोग आने जाने वालों पर नजर रख रहे थे.

CCTV मे दिख रहा है कि मोबाइल शॉपिंग के अंदर जो व्यक्ति  जाता है. वह बड़ी-बड़ी दो बोरियों में लगभग 80 मोबाइल के डिब्बे भरकर शटर के पास रखता है. उसके पीठ पर जो बैग था उसमें तीन-चार मोबाइल रखता हुआ नजर आ रहा है.  फिर वह शटर ऊपर करता है. खुद बाहर निकलता है और  एक-एक करके मोबाइल से भरी बोरियां बाहर निकलता है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला. दुकानदार के अनुसार उसकी दुकान से लगभग 35 से 40 लख रुपये के मोबाइल फोन गायब हुए हैं. लगभग 80 से 100 मोबाइल चोरी होने की बात कही जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement