आदित्य ठाकरे को सुप्रिया सुले ने लगाया गले, अजित पवार से बोलीं- दादा बधाई

सुप्रिया सुले ने विधानसभा गेट पर विधायकों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी.

Advertisement
आदित्य ठाकरे को गले लगातीं सुप्रिया सुले आदित्य ठाकरे को गले लगातीं सुप्रिया सुले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

  • अजित पवार का गले लगाकर स्वागत किया
  • सुप्रिया सुले ने भाई अजीत पवार के पैर छुए

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को बुलाया गया है. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने विधानसभा गेट पर विधायकों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी. सुप्रिया ने अजित पवार का भी गले लगाकर स्वागत किया और कहा, 'बधाई दादा.'

Advertisement

प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. शपथ के लिए पहुंचे विधायकों का सुप्रिया सुले ने स्वागत किया. विधानसभा पहुंचे बड़े भाई अजित पवार से सुप्रिया सुले गले मिलती दिखीं और उन्होंने तस्वीर भी खिंचवाई.

बड़े भाई अजित पवार से गले मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने उनके पैर छुए. इस बीच देवेंद्र फडणवीस भी विधानसभा पहुंचे जिनका सुप्रिया सुले ने स्वागत किया और हाथ जोड़कर अभिवादन किया. फडणवीस ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन का जवाब दिया.

इससे पहले होटल हयात से बस में सवार होकर एनसीपी विधायक विधानसभा पहुंचे. प्रदेश में नए बदलाव से विधायक बेहद खुश नजर आए. मुंबई के होटल लेमन ट्री से शिवसेना विधायक और होटल जे डब्ल्यू मैरियट से कांग्रेस विधायक विधानसभा लाए गए. सभी विधायकों को  प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में मंगलवार को सत्ता की बाजी अचानक पलट गई थी. फ्लोर टेस्ट से पहले फडणवीस और अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उद्धव ठाकरे को सरकार बनाने का न्योता मिला. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. वे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement