शिवसेना विधायकों की अयोग्यता का मामला, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट से 'आखिरी मौका'

महाराष्ट्र में करीब एक साल पहले शिवसेना में फूट पड़ी थी. इसके बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद छोड़ना पड़ा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस गठबंधन ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया. शिवसेना के दोनों गुट खुद को असली शिवसेना बता रहे हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को सुप्रीम कोर्ट से 'आखिरी मौका' महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को सुप्रीम कोर्ट से 'आखिरी मौका'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को महाराष्ट्र से जुड़ी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता वाली अर्जी पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को 'आखिरी मौका' दिया है कि वह अयोग्यता के मसले पर एक्शन लेने की वास्तविक समयसीमा तय कर लें. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.

मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ के सामने सुना गया.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना में टूट के बाद दोनों धड़ों ने एक दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई थी. लेकिन इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है. अब कोर्ट ने कहा कि अयोग्यता की इन याचिकाओं पर शीघ्रता से निर्णय लिया जाना चाहिए.

सुनवाई के दौरान सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि दशहरा ब्रेक के दौरान वह खुद स्पीकर के साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि विधायकों के खिलाफ अयोग्यता पर कदम उठाने में देरी का मामला काफी महीनों से चर्चा में है. उद्धव गुट लगातार मांग कर रहा है कि इसपर जल्द फैसला हो. हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की थी और स्पीकर को फटकार भी लगाई थी. स्पीकर पर इस मामले को जानबूझकर लटकाने का आरोप है.

Advertisement

कोर्ट ने पहले लगाई थी फटकार

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को कड़ी फटकार भी लगाई थी. इसमें कहा गया था कि स्पीकर शीर्ष अदालत के 'आदेशों को विफल नहीं कर सकते'. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि किसी को स्पीकर को सलाह देनी होगी कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को खारिज नहीं कर सकते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement