महाराष्ट्र के हॉस्टल में आठवीं के छात्र की हत्या... सोते समय दो नाबालिगों ने रस्सी से घोंट दिया गला

महाराष्ट्र के जालना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आवासीय स्कूल में आठवीं के छात्र की दो नाबालिगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. मामूली कहासुनी के बाद अंजाम इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
आठवीं के छात्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस. (Photo: Representational) आठवीं के छात्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • जालना,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

महाराष्ट्र के जालना से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी सहायता प्राप्त ट्राइबल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 8 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है. यह वारदात भोकर्डन तहसील में स्थित एक रेजिडेंशियल स्कूल में हुई, जहां तीनों बच्चे एक साथ पढ़ते थे. सभी बच्चे हॉस्टल में रहते थे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, जालना के एसपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि तीनों बच्चों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. झगड़े के बाद रात को सभी छात्र डिनर कर अपने-अपने बिस्तर पर सोने चले गए, लेकिन उसी रात दो नाबालिग लड़कों ने, जिनकी उम्र 8 और 14 साल बताई जा रही है, सोते समय तीसरे बच्चे का रस्सी से गला घोंट दिया.

यह भी पढ़ें: जेल में शुरू हुआ प्यार, सड़क पर खूनखराबा... अहमदाबाद में प्रेमी जोड़े ने होमगार्ड की चाकू मारकर की हत्या

अगली सुबह जब छात्र समय पर नहीं उठा तो स्कूल स्टाफ को कुछ शक हुआ. स्टाफ के लोग उसके पास पहुंचे और तुरंत उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट में गले पर स्पष्ट रूप से रस्सी के निशान मिले हैं.

Advertisement

घटना की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिगों को तुरंत हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद अभिभावकों में डर का माहौल है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या स्कूल प्रशासन को इस पूरे मामले के बारे में पहले से जानकारी थी. इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बाल कल्याण समिति भी मामले में जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement