राष्ट्रपति से मिला महाराष्ट्र विधानमंडल का डेलिगेशन, विधायिका में SC का दखल रोकने की मांग

पिछले साल जुलाई में महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में 12 BJP विधायकों को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था. ये विधायक ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा कर रहे थे. जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया.

Advertisement
राष्ट्रपति चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. (फाइल फोटो) राष्ट्रपति चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • 10-14 फरवरी तक महाराष्ट्र दौरे पर हैं राष्ट्रपति
  • महाराष्ट्र विधानमंडल के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

महाराष्ट्र विधानसभा से 12 बीजेपी विधायकों के निलंबन को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह रद्द कर दिया था. शीर्ष अदालत ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और मनमाना करार दिया था. अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उच्च न्यायालय के विधायिका में हस्तक्षेप को रोकने का आग्रह किया. 

Advertisement

महाराष्ट्र विधान परिषद्  के चेयरमैन रामराजे निंबालकर ने इस मुलाकात के बाद बताया कि पिछले मानसून सत्र के दौरान कुछ विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. मामला सुप्रीम कोर्ट में गया, जिसने इसे रद्द कर दिया. ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं नहीं देखी गई. हमारे सामने एक सवाल यह था कि क्या हम विधायी प्रक्रिया में  SC के हस्तक्षेप को स्वीकार करें और दूसरी तरफ अगर हम नहीं मानते हैं तो यह सुप्रीम कोर्ट का अपमान होगा. अभी तक हमने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. हमारा प्राथमिक कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है.

निंबालकर आगे बोले, संयोग से राष्ट्रपति शहर में थे, इसलिए हमने जाकर इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा. हमने राष्ट्रपति से इस मामले को उच्च संवैधानिक बेंच रेफर करने का आग्रह किया. इस दौरान डेलिगेशन ने केशवानंद भारती मामले का भी हवाला दिया.
 
महाराष्ट्र विधानमंडल की मांग है कि संवैधानिक पीठ हमेशा के लिए यह तय करे कि विधायिका में न्यायिक हस्तक्षेप की इजाजत है या नहीं? इससे केवल अच्छा ही होगा और कोई नुकसान नहीं है. हमें इस बात पर स्पष्टता की जरूरत है कि किन क्षेत्रों में सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप कर सकता है. 

Advertisement

राजभवन मुंबई में राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए विधान परिषद् के चेयरमैन रामराजे नाइक निंबालकर, उप सभापति डॉ नीलम गोरहे और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल पहुंचे थे. बता दें कि राष्ट्रपति 10 से 14 फरवरी तक महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई स्थित राजभवन में दरबार हॉल का उद्घाटन किया.

इन विधायकों का निलंबन हुआ रद्द

शीर्ष अदालत के फैसले से विधायक संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकालकर, पराग अलावनी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, विजय कुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कुचे और कीर्तिकुमार भांगडिया का निलंबन रद्द हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement