वधावन ब्रदर्स समेत 23 लोगों पर FIR, लॉकडाउन के बीच पहले भी गए थे महाबलेश्वर

लॉकडाउन के बीच महाबलेश्वर ट्रिप को लेकर दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
DHFL के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 पर FIR DHFL के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 पर FIR

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

  • लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला
  • पुलिस ने 23 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

महाराष्ट्र में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला बढ़ता जा रहा है. दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस ने कपिल और धीरज वधावन पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 34 और डिजास्टर मैनेजमेंट व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कपिल और धीरज के अलावा 21 और लोग शामिल हैं, जो महाबलेश्वर गए थे. इस बीच जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने जानकारी दी कि है कि वधावन परिवार पहली बार महाबलेश्वर नहीं गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दोनों जांच एजेंसियों ने बताया कि कपिल और धीरज वधावन अपने परिवार के साथ मार्च में भी महाबलेश्वर गए थे. इसी दौरान ईडी और सीबीआई ने वधावन ब्रदर्स को कई समन भेजे थे. उनसे यस बैंक की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. इस दौरान कोरोना वायरस का बहाना बनाकर दोनों जांच में शामिल नहीं हुए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

क्या है मामला

DHFL के प्रमोटर वधावन बंधु महाबलेश्वर घूमने गए थे, यहां उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ सहायक भी थे. जब वो महाबलेश्वर में मौजूद अपने बंगले पर पहुंचे, तो वहां आस-पास के लोगों ने उनके आने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सभी को क्वारनटीन में ले लिया और लॉकडाउन उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गया.

इस बीच जांच में पता लगा कि वधावन बंधु सरकार की तरफ से ही इजाजत मिलने के बाद महाबलेश्वर घूमने के लिए गए थे. पुलिस को वधावन बंधुओं ने एक चिट्ठी दिखाई थी. ये चिट्ठी महाराष्ट्र के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) अमिताभ गुप्ता की थी, जो 8 अप्रैल को जारी की गई थी. इसके बाद अमिताभ गुप्ता को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement