प्रेमी के घर में मिली लड़की की लाश, बदला लेने के लिए लड़के ने दी दर्दनाक मौत!

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 19 साल की एक लड़की की हत्या से हड़कंप मच गया. घटना बल्लारपुर शहर की है. यहां महाराणा प्रताप वार्ड में एक लड़का अपनी मां के साथ रहता है. उसकी मां कुछ काम के सिलसिले में गांव गई हुई थी. घर में वो अकेला था. शनिवार दोपहर उसकी मां घर आई और दरवाजा खोला तो लड़की की लाश देखी.

Advertisement
प्रेमी के घर में मिली लड़की की लाश. (सांकेतिक तस्वीर) प्रेमी के घर में मिली लड़की की लाश. (सांकेतिक तस्वीर)

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर ,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 19 साल की एक लड़की की हत्या से हड़कंप मच गया. शव उसके प्रेमी के घर से बरामद हुआ है. सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से प्रेमी फरार है. बताया जा रहा है कि लड़की ने प्रेमी पर रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में वो जेल भी गया था और हाल ही में छूटकर आया था.

Advertisement

घटना बल्लारपुर शहर की है. यहां महाराणा प्रताप वार्ड निवासी आकाश उर्फ सिनू लक्ष्मण दहागांवकर अपनी मां रामाबाई दहागांवकार के साथ रहता है. उसकी मां कुछ काम के सिलसिले में गांव गई हुई थी. घर में सिनू अकेला था. शनिवार दोपहर उसकी मां घर आई और दरवाजा खोला तो लड़की की लाश देखी. जबकि सिन्नू लापता था.

उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, लड़की और आकाश के बीच प्रेम संबंध थे. कुछ साल पहले उसने लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में वो जेल गया था.

11 जनवरी को जेल से बाहर आया था आकाश

11 जनवरी को छूटकर बाहर आया था. इसके बाद दोनों के बीच फिर से प्रेम संबंध हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बदला लेने के लिए प्रेमिका की निर्मम हत्या की है. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी

गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक आसिफ रजा शेख और उनकी टीम कर रही है. फिलहाल पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बच रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का और उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे ने घटनास्थल का जायजा लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement