महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 19 साल की एक लड़की की हत्या से हड़कंप मच गया. शव उसके प्रेमी के घर से बरामद हुआ है. सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से प्रेमी फरार है. बताया जा रहा है कि लड़की ने प्रेमी पर रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में वो जेल भी गया था और हाल ही में छूटकर आया था.
घटना बल्लारपुर शहर की है. यहां महाराणा प्रताप वार्ड निवासी आकाश उर्फ सिनू लक्ष्मण दहागांवकर अपनी मां रामाबाई दहागांवकार के साथ रहता है. उसकी मां कुछ काम के सिलसिले में गांव गई हुई थी. घर में सिनू अकेला था. शनिवार दोपहर उसकी मां घर आई और दरवाजा खोला तो लड़की की लाश देखी. जबकि सिन्नू लापता था.
उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, लड़की और आकाश के बीच प्रेम संबंध थे. कुछ साल पहले उसने लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में वो जेल गया था.
11 जनवरी को जेल से बाहर आया था आकाश
11 जनवरी को छूटकर बाहर आया था. इसके बाद दोनों के बीच फिर से प्रेम संबंध हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बदला लेने के लिए प्रेमिका की निर्मम हत्या की है. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक आसिफ रजा शेख और उनकी टीम कर रही है. फिलहाल पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बच रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का और उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे ने घटनास्थल का जायजा लिया है.
विकास राजूरकर