महाराष्ट्र: गांव की महिला सरपंच को उप सरपंच से हो गया प्यार, दोनों ने रचा ली शादी

महाराष्ट्र के अमरावती में एक महिला सरपंच को अपने साथ काम करने वाले उप सरपंच से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और शिवाजी जयंती के दिन वो दोनों विवाह बंधन में बंध गए.

Advertisement
महिला सरपंच और उप सरपंच ने रचाई शादी महिला सरपंच और उप सरपंच ने रचाई शादी

पंकज खेळकर

  • अमरावती,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • महिला सरपंच को उपसरपंच से हो गया प्यार
  • अमरावती की घटना, दोनों ने शिवाजी जयंति के मौके पर रचाई शादी

ये सच है कि प्यार किसी से किसी को भी हो सकता है लेकिन जब प्यार दो नेताओं के बीच हो तो वो सुर्खिया बन ही जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जहां महिला सरपंच को गांव के ही उप सरपंच से प्रेम हो गया और इसके बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया.

Advertisement

अमरावती के अचलपुर में 19 फरवरी को पंचायत समिति अंतर्गत कांडली गांव में महिला सरपंच सविता आहाके  और उप सरपंच दिलीप धांडारे की शादी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर हुई. 

अब यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई.  एक साल से कांडली ग्राम पंचायत के सरपंच और उप सरपंच साथ मिलकर काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शादी करने का फैसला ले लिया. 

अब दोनों के विवाह बंधन में बंधने के बाद लोगों को यह उम्मीद है कि गांव का विकास होगा और उनके लिए राजनैतिक ओर घरेलू फैसला लेना भी आसान होगा. 

बीते दिनों कांडली ग्राम पंचायत में सविता आहाके और दिलीप धांडारे को सदस्य चुना गया है.  2020-21 में सविता अहाके को सरपंच और दिलीप धांडारे को उप सरपंच बनाया गया है.  इस दौरान उन्होंने कई साहसिक फैसले लिए.

Advertisement

सरपंच और उप-सरपंच की ये जोड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की दुकानों, गैस गोदामों और बिजली वितरण कंपनियों पर कर लगाने के लिए पूरे तालुका में चर्चा में रही है. इन दोनों ने शादी के निमंत्रण पत्र पर शिवाजी महाराज को भी सम्मान दिया था और उन्हीं की जन्म जयंति के मौके पर शादी भी की.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement