नागपुर में शनिवार को LGBT कम्युनिटी ने एक रैली निकाली. इस रैली का आयोजन LGBT कम्युनिटी द्वारा अपने हक और न्याय की लड़ाई के लिए किया गया, जिसे प्राइड मार्च नाम दिया गया था. इसमें भारी संख्या में अलग-अलग वेशभूषा में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग शामिल हुए. हाथ में पोस्टर और झंडे लेकर निकले LGBT कम्युनिटी के लोगों ने खुशी का इजहार किया.
यह रैली नागपुर के संविधान चौक से निकाली गई थी. LGBT कम्युनिटी का कहना है कि सामान्य नागरिकों में अपनी कम्युनिटी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए रैली मार्च का आयोजन किया गया था.
हम अपनी पहचान को सेलिब्रेट करते हैं
इस दौरान सारथी ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसीडेंट ने कहा कि हम जो हैं, जैसे हैं इस चीज को खुशी के साथ सेलिब्रेट करते हैं. आज इस मार्च में भारी संख्या में लोग आए हैं. सभी इस मार्च में खुशी से शामिल हुए हैं. हम इस मार्च के जरिए लोगों को बताना चाहते हैं कि हम भी देश के नागरिक हैं. हमारे भी अधिकार हैं और हम अपनी पहचान को सेलिब्रेट करते हैं.
उन लोगों को बुलाते हैं जो हमे पसंद करते हैं
एक महिला ट्रांसडेंटर एक्टिविस्ट ने बताया कि नो ट्रांसजेंडर ही नहीं पूरे LGBT समुदाय के लिए काम करती हैं. जैसे देश में अन्य त्योहार मनाए जाते हैं, वैसे ही हम लोग अपना प्राइड मार्च निकालते हैं. इस आयोजन में हम उन लोगों को बुलाते हैं जो हमे पसंद करते हैं.
सरकारों को इस बारे में सोचना चाहिए
उन्होंन कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे LGBT समाज को उचित अधिकार मिलने चाहिए. कागजों पर तो अधिकार मिले हैं पर ये जमीन पर नहीं दिखते हैं. सरकारों को इस बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ काफी संख्या अब लोग हमारे समाज के साथ आ रहे हैं.
योगेश पांडे