मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत

मुंबई के मलाड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां निर्माणीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि तीन घायल हो गए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य किया गया.

Advertisement
मुंबई के मलाड में हादसा हो गया है. मुंबई के मलाड में हादसा हो गया है.

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

मुंबई के मलाड ईस्ट में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गोविंद नगर इलाके में निर्माणीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि तीन घायल हो गए हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य किया गया.

जानकारी के मुताबिक, मलाड में बुधवार को निर्माणाधीन नवजीवन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल का स्लैब गिरा है. ये बिल्डिंग मलिन बस्ती पुनर्वास परियोजना के तहत तैयार की जा रही है.

Advertisement

तीन मजदूरों की हो गई मौत

घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.10 बजे हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का कुछ हिस्सा गिरने से हादसा हुआ है. घायल मजदूरों को पास के MW देसाई अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. बाद में एक और मजदूर की जान चली गई. तीन अन्य घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

5 लोगों के खिलाफ एफआईआर

हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम कर रहे थे और अचानक स्लैब गिर गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में बीएनएस की धारा 106 (1), 125 ए और 125 बी के तहत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें साइट सुपरवाइजर, ठेकेदार और अन्य लोग शामिल हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश का अलर्ट.. कई जगह मची तबाही!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement