पुणे: भड़काऊ बयान के आरोप में कालीचरण को 1 दिन की पुलिस कस्टडी

भड़काऊ भाषण मामले ने पुणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत के सामने पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को छत्तीसगढ़ के रायपुर से लाई थी.  

Advertisement
कालीचरण महाराज को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो) कालीचरण महाराज को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • रायपुर से कालीचरण को लाई थी महाराष्ट्र पुलिस
  • 19 दिसंबर 2021 को कथित भड़काऊ भाषण का केस

भड़काऊ भाषण मामले ने पुणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत के सामने पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी को छत्तीसगढ़ के रायपुर से लाई थी.  

मामला पुणे के नातूबाग में 19 दिसंबर 2021 को हुए एक कार्यक्रम का है. जिसमें कालीचरण महाराज के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था. शहर के खड़क पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement

कथित भड़काऊ भाषण के समय मिलिंद एकबोटे, रमाकांत एकबोटे, दीपक नागपुरे, मोहन शेटे और कैप्टन दिगेंद्र कुमार पर भी यही मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल इन आरोपियों की तलाश जारी है. 

7 दिन की कस्टडी मांगी थी

पुलिस ने कहा कि कालीचरण के साथ वाले लोगों को ढूंढना जरूरी है. साथ ही वॉइस सैंपल लेने हैं और अन्य लोगों के साथ कालीचरण ने समाज में अशांति फैलाने की कोशिश थी क्या? इन सब बातों की जांच करनी है, इसलिए पुलिस ने अदालत से आरोपी की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी. सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील के बीच हुई बहस के बाद अदालत ने आरोपी कालीचरण को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. 

अदालत से बाहर भक्तों ने लगाए नारे

कालीचरण महाराज के भक्त पूरे महाराष्ट्र में हैं. अपने गुरु की अदालत में पेशी होने की बात पता चलते ही वहां युवा भक्त बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. हंगामे के मद्देनजर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था, लेकिन फिर भी अदालत से कालीचरण के बाहर आते ही भक्तों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने इन भक्तों को जैसे-तैसे रोका, जिसके कारण भक्तों और पुलिस में बहस भी हुई.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement