जालना: जहां CCTV कैमरे न हों... वहां होती थी छात्राओं से छेड़छाड़, क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास का प्रबंधक गिरफ्तार

जालना की क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास में चार छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रावास के प्रबंधक प्रमोद गुलाबराव खरात को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्राओं को सीसीटीवी न लगे कमरों में ले जाकर अश्लील हरकतें करता था. शिक्षा विभाग की जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement
छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार (Photo: Gaurav Vijay Sali/ITG) छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार (Photo: Gaurav Vijay Sali/ITG)

गौरव विजय साली

  • जालना ,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

महाराष्ट्र के जालना जिले की क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां ग्रामीण इलाकों से आई चार छात्राओं ने छात्रावास के प्रबंधक प्रमोद गुलाबराव खरात पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं.

छात्राओं का कहना है कि व्यवस्थापक उन्हें बार-बार ऐसे कमरों में ले जाता था जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. वहां वह उनके सीने, पेट, पीठ और गले पर हाथ फेरता था और अश्लील हरकतें करता था. इस बारे में छात्राओं ने पहले अपने स्तर पर प्रशासन को जानकारी दी.

Advertisement

क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास में छात्राओं से छेड़छाड़

इन शिकायतों के बाद जालना पंचायत समिति के गट शिक्षणाधिकारी मनोज कोल्हे और महिला केंद्र प्रमुख सुजाता भालेराव ने छात्रावास का दौरा किया. जांच के दौरान कई छात्राओं ने व्यवस्थापक की आपत्तिजनक हरकतों की पुष्टि की.

इसके बाद गट शिक्षणाधिकारी कोल्हे ने कदीम जालना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रमोद खरात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आरती जाधव कर रही हैं. उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को सजा दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement