महाराष्ट्र: जालना के सिंधी बाजार में करंट लगने से युवक की मौत, CCTV फुटेज सामने आया

जालना के सिंधी बाजार में करंट लगने से एक युवक की मौत और नाबालिग बच्ची के घायल होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हादसा 26 अगस्त 2025 को हुआ जब बारिश के दौरान बिजली प्रवाहित शेड को छूने से युवक की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
करंट लगने से युवक की मौत (Photo: Screengrab) करंट लगने से युवक की मौत (Photo: Screengrab)

गौरव विजय साली

  • जालना ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

जालना के सिंधी बाजार में 26 अगस्त 2025 को हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस हादसे में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

घटना शाम के समय हुई, जब मितेश बादानी (उम्र 38 वर्ष) और मुनमुन संदीप नवमहलकर (उम्र 14 वर्ष) गणेश मूर्तियों की बिक्री के लिए हाथगाड़ी पर खड़े थे. उस समय रिमझिम बारिश हो रही थी. दोनों शेड के बाहर मूर्तियां बेच रहे थे, तभी उस टिन के शेड में बिजली प्रवाहित हो गई.

Advertisement

करंट लगने से युवक की मौत, बच्ची घायल 

मितेश बादानी का हाथ जैसे ही शेड से टकराया, उन्हें तेज झटका लगा और वे मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े. उनकी मौत तत्काल हो गई. यह देख मुनमुन उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन उसे भी करंट लग गया. वह  गंभीर रूप से घायल हो गई और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराई गई.

सीसीटीवी सामने आने के बाद लोगों में आया गुस्सा 

यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. फुटेज सामने आने के बाद इलाके में शोक की लहर है. लोग सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए और उनमें गुस्से का माहौल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement