'जैश के टारगेट पर 6 एयरपोर्ट, सिर्फ फडणवीस को बताऊंगा...', हॉक्स कॉल वाले की साजिशों का खुलासा

बम विस्फोट संबंधी ईमेल भेजने वाले आरोपी को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने देशभर के विमान में बम धमाके होने का दावा किया था. आरोपी का कहना था कि विमानों में बम ब्लास्ट की पूरी साजिश है और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के निशाने पर देश के 6 एयरपोर्ट हैं.

Advertisement
आरोपी जगदीश उईके ने विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी का ईमेल भेजा था. आरोपी जगदीश उईके ने विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी का ईमेल भेजा था.

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने हॉक्स कॉल की साजिश का खुलासा किया है. देशभर के विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि जगदीश ने केंद्रीय मंत्री समेत देशभर की विमान कंपनियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें अलग-अलग जगहों पर विमानों में बम ब्लास्ट होने का दावा किया था. जगदीश ने मेल में कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टारगेट पर 6 एयरपोर्ट हैं. इसकी जानकारी वो सिर्फ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने पर ही बताएगा. 

Advertisement

नागपुर की विशेष शाखा और स्थानीय पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और जगदीश को धर दबोचा. पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया, इसका अब तक खुलासा नहीं किया है. 

पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. इस ईमेल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महासंचालक रेलवे सुरक्षा दल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राजनीतिक नेताओं समेत आला अधिकारियों को चेतावनी दी थी. पुलिस ने ईमेल भेजने वाले आरोपी की पहचान जगदीश उइके (35 साल) के रूप में की थी. जगदीशन ने कहा था कि देश में दिवाली से पहले 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 जगहों पर विस्फोट होंगे.  

फडणवीस से मुलाकात की रखी थी शर्त 

आरोपी ने इस पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए एक शर्त भी रखी थी. उसने कहा था कि वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके विस्फोट के संबंधित जानकारी देगा. जगदीश के ईमेल के अनुसार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के निशाने पर 6 विमानतल हैं. इसके अलावा इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, एअर इंडिया जैसी कंपनियों के 31 विमानों को हाईजैक किया जाएगा. लगातार धमकी भरे ईमेल आने से ना सिर्फ नागपुर पुलिस, बल्कि देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसी हरकत में आ गई थीं.

Advertisement

जांच में सहयोग नहीं कर रहा है आरोपी

सभी एयरपोर्ट पर तैनात CISF को अलर्ट रहने के लिए कहा गया था. जगदीश की गिरफ्तारी होने से अन्य एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है. नागपुर पुलिस के अनुसार, जगदीश से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. हर बार नई कहानी बता रहा है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी. पुलिस का कहना है कि कस्टडी में उससे सच उगलवाने की कोशिश की जाएगी.

नागपुर शहर पुलिस के डीसीपी लोहित मतानी ने आजतक से बातचीत में कहा, जगदीश उईके को पुलिस ने गुरुवार देर रात नागपुर शहर से हिरासत में लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement